सर्पदंश से उडियारी और चनकाना में दो महिला घायल। तहसील मुख्यालय से 10किलोमीटर दूरी पर स्थित उडियारी गांव में बुधवार दोपहर 1बजे लीला देवी पत्नी बलवंत सिंह उम्र 57 धान के खेतों में काम कर रही थी तभी अचानक सांप पैर में काट दिया।जिससे महिला लीला देवी बेहोश हो गई। परिजन सीएचसी बेरीनाग लेकर आये ।जहां पर डाक्टरों के द्वारा उपचार किया गया।