उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत मिनी सचिवालय परिसर में वीरवार दोपहर 1 बजे नवाचार एवं सशक्तिकरण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का विधिवत उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम जोगिंदर नगर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि जीवन ठाकुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की एक पहल हैं।