देर रात गुप्त सूचना पर शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया तबातौरोर फायरिंग। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी किया जवाबी कार्रवाई। एक शराब तस्कर के पैर में लगी गोली। दो अन्य अंधेरा का फायदा उठा कर हुए फरार। शराब तस्कर सद्दाम हुसैन बोला नहीं करेंगे ऐसा काम।