जुब्बल नावर कोटखाई के पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी रहें चेतन बरागटा इन दिनों भारी बारिश के चलते जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। इस दौरान आज वे जरला गाँव में लोगों से मिले उन्होंने बताया की जरला गाँव में कई परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।