खैरागढ़ शहर अंधेरे में, पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप – मिशन संडे ने दी आंदोलन की चेतावनी 1 सितंबर दिन सोमवार को मिशन संडे टीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मिशन संडे संयोजक मनराखन देवांगन ने नगर पालिका खैरागढ़ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शहर अंधेरे में डूबा है और अपराधियों को खुली छूट मिल रही है। 31 अगस्त की रात्रि 9 बजे निरीक्षण में दाऊचौरा, जयस्तं