खंडवा में सड़कों पर गड्ढों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मृतक शशांक जोशी की तस्वीर हाथ में लेकर सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की। बुरहानपुर में गणेश प्रतिमा ले जाते वक्त सड़क के गड्ढों की वजह से हादसा हुआ था। बारह फीट ऊँची मूर्ति गिरने से खंडवा निवासी शशांक जोशी जानकारी सोमवार दोपहर 2 बजे के लगभग की है।