बेरमो कोयलांचल के जारंगडीह में मोटरसाइकिल और साइकिल से अवैध कोयला तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से शनिवार समय लगभग साढ़े सात बजे वायरल रहा है।यह वीडियो जारंगडीह का है।मजदूर ने जानकारी देते हुए यह कोयला चोरी करवाने का आरोप प्रबंधन पर लगा रहे है।