सिलावद क्षेत्र का लोअर गोई डेम लबालब भर गया है, जिससे निचले हिस्सों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिले में मूसलाधार बारिश के कारण लोअर गोई डेम के 9 गेटों में से 3 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से पुल-पुलियों और नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है। जानकारी अनुसार डेम में लबालब पानी भरने से निकासी की जा रही है।