आलीराजपुर शहर मे गणेशोत्सव के अंतर्गत महात्मा गांधी मार्ग पर राजवाड़ा के पास राजवाड़ा के राजा परिवार के पाण्डाल में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन शनिवार शाम 7:00 बजे के लगभग किया गया। इस दौरान विशाल चल समारोह नगर मे एम.जी. रोड़ स्थित पाण्डाल से पंचेश्वर मन्दिर तक ढोल-धमाकों के साथ निकला व वहां से लक्ष्मणी के पास खारकुआ में विसर्जन किया गया।