नवादा जिले के मिल्की बेलदरिया गांव के मोहन यादव का पुत्र रवि कुमार के रूप में मृतक की पहचान किया गया है। मृतक को एक लड़का है। लगभग 3 वर्ष पहले विवाह हुई थी। एक ट्रैक्टर का टायर खोलकर सीख गया उसका रिम जाकर युवक को लग गया नवादा अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 7:00 बजे जानकारी मंगलवार को दी गई। मृतक स्कूल का गाड़ी चलाता था।