करकेली के रामजानकी मन्दिर मे श्रीमद् भागवत पुराण कथा का सार्वजनिक रूप से आयोजन किया गया जहां कथा व्यास मनीष शरण जी महराज द्वारा कथा श्रवण कराया गया है। जहां काफी संख्या मे महिला अबम पुरुष श्रद्धालुओ द्वारा कथा श्रवण की जा रही है।इस दौरान कथा व्यास द्वारा भगवान के अलग-अलग कथाओं के विषय में विस्तार से वर्णन करते हुए कथा का रसपान करा रहे हैं।