बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के पूरब कुंडैल रेल क्रॉसिंग के पास ट्रेन की टक्कर से घायल छुट्टा बछड़ा 15 घंटे तक रेल पटरी किनारे कराहता रहा। शनिवार शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बछड़े की कमर टूट गई थी। रातभर से लेकर सुबह तक गोदान, दादर, कृषक एक्सप्रेस समेत 15 से ज्यादा ट्रेनें धड़धड़ाकर गुजर गईं, लेकिन बेबस बछड़े का इलाज न हो सका।