जिले के वारासिवनी और लालबर्रा क्षेत्र में खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताने वाले एक नीम-हकीम ने कैंसर, ट्यूमर और पथरी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करने का झांसा देकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने मंगलवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। शिकायतकर्ता महिला निशा खांडेकर ने बताया कि उनके पति को कैंसर है।