गुग्गा जाहरवीर मंदिर, पनोह में आयोजित मेले के समापन समारोह में पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने गुग्गा जाहरवीर के श्रीचरणों में शीश नवाकर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि समाज की आस्था और परंपरा से जुड़े ऐसे मेले न केवल लोक संस्कृति को जीवित रखते हैं।