क्षेत्र के तिलौली में स्थित माँ फुला देवी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को छात्राओं का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने मेडल, शील्ड और मोमेंटो प्रदान कर छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।