शाजापुर में परम्परा के साथ बोहरा समाज ने मनाया ईद-ए-मिलादुन्नबी पावन पर्व,शहर में परंपरा के अनुसार जुलूस निकाला गया।हजरतपुरा से शुरू होकर मुख्य मार्गों से हामिद मस्जिद पर आकर संपन्न हुआ।जुलूस में पारंपरिक अंदाज देखने को मिला। घोड़ों पर सवार बच्चे, सजी-धजी बग्गियां और हकीमी स्काउट के दस्ते आकर्षण का केंद्र बने।समाजजनों और शहरवासियों ने जुलूस का स्वागत किया।