चट्टिडाड़ में हुआ नाटक प्रतियोगिता, महुवाडीह की टीम रही प्रथम चट्टिडाड़ में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। प्रतियोगिता में तीन टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें महुवाडीह की टीम ने प्रथम स्थान, बागबहार परहाटोली की टीम ने द्वितीय स्थान और सीमाबारी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम आधी रात