चोलापुर थाना क्षेत्र के नवापुर में गुरुवार शाम एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद तीन लोग घायल हो गए, जबकी चोलापुर थाना क्षेत्र के गोपपुर निवासी 18 वर्षीय फैज नामक युवक की मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा है।