जिला नगर योजनाकार गुंजन ने बताया कि मंगलवार को निसिंग में दो अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी जो लगभग 10 एकड़ में गोंदर रोड पर गणेश राइस मिल में स्थित है जिसमें सीवर नैटवर्क, 30 डी.पी.सी. के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। दूसरी अवैध कॉलोनी जोलगभग 4.25 एकड़ में गांव गोन्दर में स्थित है