पाकुड़ पुलिस ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में करीब शाम के 4 से 5 बजे के बीच छापेमारी कर प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार का पर्दाफाश किया। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1210 पीस लॉटरी टिकट और 6000 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद टिकटों का बाजार मूल्य लगभग 1.25 लाख रुपये आंका गया है।