रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत बरिगौं निवासी जितेंद्र कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली जानकारी के अनुसार बीती30जून2025को वह पारिवारिक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील रसूलाबाद आया था जहां उसने अपनी बाइक तहसील गेट के सामने खड़ी की कर दी जब काम निपटाकर लौटा तो उसकी बाइक गायब मिली काफी तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं चला हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है