स्याना कोतवाली परिसर में व्यापारियों ने बाजार में सुरक्षा को लेकर कोतवाली प्रभारी एकदत्त शर्मा से मुलाकात कर मांग की है। शनिवार को दर्जनों व्यापारी कोतवाली में पहुंचे जहां व्यापारियों ने नगर के बाजारों में सुरक्षा को लेकर कोतवाली प्रभारी से पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाने की मांग की। कोतवाल ने भी व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।