माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा विगत 21 जून को पेंशनधारियों की पेंशन की राशि को 400 रूपये से बढ़ाकर 1100 रूपए करने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 11 जुलाई को पेंशन राशि को डीबीटी के माध्यम से भेजा गया था और कहा गया थी कि अब हर माह के 10 तारीख को पिछले माह की पेंशन की राशि को भेजा जाएगा। जिसके तहत ही बुधवार को ग्राम प्लेक्स भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।