लखीमपुर खीरी जिले के खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओयल जिला अस्पताल गेट के पास सोमवार को अचानक दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चला दिए। कुछ देर तक अस्पताल गेट के बाहर अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन मामला बिगड़ता चला गया।