ग्रामोत्थान परियोजना के तहत महाकालेश्वर स्वायत्त सहकारिता बासोट का दो दिवसीय जलवायु अनुकुल कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम उगलिया में सम्पन्न हुआ।मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा ने शुक्रवार 5बजे के आसपास जानकारी दी है।कि प्रशिक्षण में महिला प्रगतिशील काश्तकारों को जलवायु परिवर्तन के कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव, जैविक एवं प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी।