जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघोरा में गुर्जर समाज के लोगों में हुआ आपस में विवाद एक व्यक्ति को आई चोट थाने पहुंचा शिकायत करने। जानकारी के अनुसार बता दें कि सिघोरा गांव के एक ही परिवार के लोगों में आपस में पशुओं से कराए जा रहे नुकसान के ऊपर विवाद हो गया जिसके बाद एक व्यक्ति को जौरा थाने पहुंचा शिकायत करने गांव के लोगों ने करवाया समझौता।