जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगाँव में केन्द्र की कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का आयोजन शा.उ.मा.वि. कन्हरगाँव में शनिवार को 3 बजे किया गया। शैक्षिक संवाद का आयोजन का जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी धनराज चौहान के द्वारा माँ सरस्वती की पूजन अर्चन से हुआ।सहजकर्ता जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा एवं सह सहजकर्ता अरुण कुमार डिगरसे दने जानकारी दी।