खखरेडू में पैसा निकालकर घर जा रहे युवक से बाइक सवार ने गाली गलौज कर पैसा छीनकर भगा गया। जानकारी के अनुसार सरोज पुत्र शिव कुमार निवासी डढ़िया ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि सुबह 11 बजे कुल्ली गांव पैसा निकालने गया था और फोन पे से निकालकर घर जा रहा था तभी सदाशिव इण्टर कालेज के पास पहुंचते ही रास्ते में बाइक सवार बदमाशो ने मारपीट कर पैसा छीन लिया ।