फतुहा फोरलेन ओवर ब्रिज के नीचे वाली सर्विस रोड में वर्षा के कारण पानी के वहाव से जबरदस्त कटाव हो गया है। कटाब होने के कारण जहां सड़क टूट कर नीचे गड्ढे की ओर लुढ़क गई है। सड़क के नीचे मीट्टी बालू के कटाव हो जाने से भयानक खोल बन गया है। बचे हुए सड़क से गाड़ियों का परिचालन जारी है। कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है। एनएचएआई के द्वारा कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।