अजयगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमतपुर चौकी अंतर्गत बनहरी कला गांव मे एक दुखद हादसा सामने आया है। आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय अंगद यादव, पिता स्वर्गीय अधारी यादव, की मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना उनके खेत पर बने मकान के बाहर नीम के पेड़ के नीचे हुई, जहां बिजली गिरी।