अमेठी जिले के जामों के इंजीनियर नरेंद्र श्रीवास्तव के पुत्र है अंतरिक्ष श्रीवास्तव जिन्होंने लंदन में किया नाम रोशन,लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पालिटिकल सांइस यूनिवर्सिटी में टापर की लिस्ट में बनाया अपना स्थान,अंतरिक्ष श्रीवास्तव को लाॅ में मिली है डिग्री,जिन्हें डीन के साथ डिनर पर किया गया आमन्त्रित,अमेठी जिले के जामों क्षेत्र के इंजीनियर है अंतरिक्ष।