लखीमपुर खीरी के सीएमओ कार्यालय सभागार में एक आयोजित गोष्ठी में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों की रोकथाम में सरकारी प्रयासों के साथ जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों व आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि यही मच्छरों के लार्वा का सबसे बड़ा स्रोत है।