फतेहाबाद पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को काबू किया है, जो रात के समय लाल बत्ती चौक पर तेज आवाज़, खतरनाक ड्राइविंग और हूटिंग के माध्यम से दहशत फैला रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने दीपक, आकाश, विविध, और निखिल के रूप में हुई।