कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत सुगिरा गांव में गणेश उत्सव के अंतिम दिन शनिवार को सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ किया गया।ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने शाम करीब 7:00 बजे तक तालाब पर पहुंचकर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का अंतिम पूजन-अर्चन एवं आरती की। इसके बाद “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों के के विसर्जन किया।