सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.4 पर एक युवक का शव मिला। सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। GRP चौकी प्रभारी ने रविवार रात को बताया कि मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। युवक की उम्र करीब 20 वर्ष है, रंग गेहुआं और कद 5 फिट 6 इंच है। दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में JASPREET और SURAJ गुदा हुआ है। बाएं हाथ की कलाई Syco Style गुदा है।