भीलवाड़ा जिले में गिवअप योजना के अंतर्गत अब तक कुल 77,945 लोगों ने एनएफएसए योजना का लाभ स्वेच्छा से त्याग किया है। आसींद में 6,285, बनेड़ा में 3,950, बिजौलिया में 2386, भीलवाड़ा में 15,154, हुरड़ा में 5,121, हमीरगढ़ में 1022 और जहाजपुर में 8,371 सहित विभिन्न जगहों के लोगों ने लाभ छोड़ा।