देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। कैडेट का शव स्विमिंग पूल में मिला है। 33 वर्षीय कैडेट बालू एस केरल के तिरुवनंतपुरम का रहने वाले थे। स्पेशल कमीशंड आफिसर के लिए चयन के बाद वह आइएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।