75 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार। एक एक्सयूवी कर जप्त। एक्सयूवी कर में तहखाना बनाकर की जा रही थी गाजर की तस्करी। गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना की पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान की कारवाई। एक कार, 4200 रुपये नगद और 2 मोबाइल फोन जब्त।मुख्यालय डीएसपी विजय मिश्रा अपने कार्यालय में मंगलवार को दोपहर 2:23 जानकारी दी।