गाजीपुर वीर अब्दुल हामिद सेतु पर शनिवार की दोपहर एक बजे एक व्यक्ति ने पुल से छलांग लगाकर गंगा नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने छलांग लगाने से पहले अपने कपड़े उतारकर किनारे रख दिए और फिर लगभग 50 फीट नीचे गंगा नदी की तेज धारा में कूद गया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद रजागंज चौकी पुलिस पहुंची।