BJP नेता राजेश कश्यप ने प्रेस वार्ता के दौरान आपदा राहत कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पंचायत, ब्लॉक और उपमंडल स्तर पर निगरानी समिति का गठन होना चाहिए, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, निर्वाचित प्रतिनिधि और विशेषज्ञ शामिल हों। कश्यप ने जिला प्रशासन से डिजिटलीकरण अपनाने की अपील की, ताकि राहत वितरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग संभव हो सके।