लंबे समय से राजस्व गांवों को सिविल पुलिस के हवाले करने की योजना चल रही है। शनिवार शाम करीब 04 बजे एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि जिले के विकासखंड चौखुटिया के जौरासी, देवीलखेत, भुजान, भनौली, मरचूला, दौला आदि को चौकी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जबकि भिकियासैंण और कोसी क्षेत्र में थाना बनाने की योजना है। मुख्यालय के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।