GRP और RPF पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मुड़वारा स्टेशन से एक आरोपी जो कि 5 नाबालिग बच्चों को बलिया उप्र से मुंबई ले जाने की फिराक में था गिरफ्तार किया। बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। आरोपी सुकुल छपरा थाना हल्दी जिला बलिया का निवासी सतीश साहू 24 वर्ष है। इस संबंध में आज रविवार सुबह11:50 मिनट पर GRPथाना प्रभारी एलपी कश्यप ने जानकारी दी