टपूकड़ा थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत मंगलवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.99 लाख रुपए कीमत की 208 पेटी अवैध शराब की जप्त की है। थानाधिकारी राजीव शर्मा ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया कि इस कार्रवाई में पिकअप चालक मानसिंह तो गिरफ्तार किया है और पिकअप को भी जप्त कर लिया गया है।