गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे तहसील परिसर में तब हंगमा मच गया जब गौहानी गांव की महिला के द्वारा 67 वर्षीय बैनामा लेखक रामप्रकाश पुत्र हरप्रसाद निवासी रामनगर करोधी थाना बकेवर के साथ मारपीट कर दी गई।इस दौरान बैनामा लेखक कुर्सी पर बैठे हुए थे।मारपीट के दौरान उनकी कुर्सी भी टूट गई।पीड़ित लेखक ने थाने में शिकायत की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।