सिंचाई विभाग के दो इंजीनियरों के खिलाफ भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोप है कि अभियंताओं ने वर्ष 2007-08में कबरई बांध में कराए गए पिचिंग कार्य के दौरान ठेकेदार को अनुबंध धनराशि से कहीं अधिक भुगतान किया था।जानकारी के मुताबिक तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (जेई) रणजीत बहादुर सिंह और विवेक कुमार गुप्ता पर ठेकेदार को भुगतान किया।