जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर चनानी रेलवे स्टेशन पर भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का आज दोपहर 11:00 बजे पावर फेल हो गया पावर फेल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा लगभग ढाई घंटे बाद जयपुर से दूसरा पावर आया इसके बाद ट्रेन रवाना हुई पावर फेल होने से लगभग ढाई घंटे या ट्रेन चनानी स्टेशन पर खड़ी रही जिसके चलते यात्रियों को काफी अशुद्ध का सामना करना पड़ा