लालास प्रकरण का कुचामन पुलिस उपाधीक्षक ने खुलासा करते हुए कहा कि यह कोई हत्या नहीं बल्कि दहेज प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या की गई थी। पुलिस ने प्रकरण में दिल्ली पुलिस में कार्यरत पति सुभाष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लगातार दहेज की धमकियों से परेशान विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।