खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता द्वारा शुक्रवार शाम 5 बजे तक मेदिनीनगर शहर के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी प्रतिष्ठानों से खाने के सैंपल लिये गये। इस निरीक्षण के संबंध में उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच, स्वच्छता की स्थिति का मूल्यांकन और मिलावट की रोकथाम को लेकर यह निरीक्षण किया गया है।