हजीरा पुलिस ने आधी रात के बाद घर पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से एक 315 बोर की अधिया और 2 जिंदा राउंड भी जप्त किए हैं।राम अवतार सिकरवार पीतांबरा कॉलोनी गदाईपुर में रहते हैं।उनका हनुमान नगर में रहने वाले दीपक उर्फ दीपू किरार एवं विशाल किरार से कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था इसी को लेकर इन बदमाशों ने फायरिंग की थी।