बुराई पर अच्छाई का पर्व विजयादशमी पर गुरुवार को होगा रावण का दहन । इसको लेकर अंतिम तैयारी चल रही है । राम लक्ष्मण व हनुमान की सजीव झांकी निकलकर रावण का दहन किया जाएगा । विजयादशमी दशहरा पर्व पर नगर में दो स्थानों पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा । जिसमें दशहरा मैदान पर दिनेश गंज एकता संगठन व कॉटन व्यापारी एसोसियन के संयुक्त तत्वाधान में रावण दहन किया जाएगा।